इस ख़बर को शेयर करें:
जबलपुर@ सिविल लाइन स्थित साइंस कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र आशुतोष शिवहरे कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से कई दिनों से छेड़छाड़ करता रहा है। कॉलेज केंपस में खड़े होकर सहपाठी छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले छात्र को कोड रेड पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गेट के बाहर खड़े होकर फिल्मी गाने, इशारे व अश्लील कामेंट्स से परेशान छात्रा ने कोड रेड पुलिस के हेल्प लाइन नंबर में कॉल करके मदद मांगी जिसके बाद पुलिस ने मनचले लड़के को गेट के बाहर ही दबोचकर उसे सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया है।
एसआई अनुराग पंचेश्वर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर कोड रेड की टीम ने कॉलेज पहुंचकर मनचले युवक को पकड़ा। कॉलेज के पास हुई कार्रवाई के बाद कई छात्राओं ने कोड रेड पुलिस का हेल्प लाइन नंबर पुलिस कर्मियों से मांगा। कोड रेड पुलिस की कार्रवाई को देखकर अन्य छात्राओं ने भी हेल्प लाइन नंबर पुलिस कर्मियों से लेकर अपने मोबाइल पर सेव किया।