नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक, पहली बार मुक्त बाजार संचालन के जरिये इस महीने की 22 तारीख को राज्य विकास ऋणों जिसे STATE DEVELOPMENT LOAN कहा जाता है, उसकी खरीद करेगा।
नकदी प्रवाह बढ़ाने और बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान विशेष व्यवस्था के रूप में 10 हजार करोड़ रूपये मूल्य का मुक्त बाजार संचालन किया जाएगा। बाजार की प्रतिक्रिया के अनुरूप नीलामी का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।
रिजर्व बैंक बहु सुरक्षा नीलामी के जरिए राज्य विकास ऋणों की खरीद करेगा, जिसमें विविध मूल्य पद्धति का उपयोग किया जाएगा। नीलामी का परिणाम 22 OCTOBER को ही घोषित कर दिया जाएगा।