केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिल्ली स्थित दूरदर्शन भवन से 9 DSNG यानि Digital Satellite News Gathering वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसका मकसद दूरदर्शन की देश के कोने-कोने तक पहुंच को और पुख्ता करना है, 9 DSNG वैन कोहिमा, गंगटोक, जगदलपुर, अगरतला, विशाखापटनम, पुणे, इलाहाबाद, चंडीगढ़ और इंफाल जाएंगी. इसके साथ-साथ 6 कैमरों का सेटअप भी है, जिसका आउटपुट पैनल पर दिया जा सकता है और जिसमें बैठकर कमांड दी जा सकती है.