संबलपुर डिविजन ने सभी मानवरहित रेल क्रॉसिंग को समाप्त करने के उद्देश्य से पूर्व तट रेलवे ने 6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे को लांच किया है और इसे 5 जुलाई, 2018 को साढ़े चार घंटों की अल्प अवधि में पूरा किया है। 6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे का निर्माण न सिर्फ पूर्व तट रेलवे के संबलपुर डिविजन में बल्कि यह पूरे भारतीय रेल में अपनी तरह का पहला उदाहरण है।
6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे को लांच करने के साथ ही ओडिसा के कालाहांडी क्षेत्र में स्थित भवानीपटना-लंजीगढ़ सड़क खण्ड में 7 मानवरहित लेवल क्रॉसिंग गेट बंद कर दिए जाएंगे। चार घंटे में एक एलएचएस का निर्माण ही अपने आप में एक उपलब्धि है। इतनी सीमित अवधि में 6 एलएचएस का निर्माण ऐसा वाक्या है, जो पहले कभी नहीं सुना गया। 6 एलएचएस को लांच करने में कई चुनौतियां थीं और मानसून का मौसम होने के बावजूद संबलपुर डिविजन ने चुनौती को अवसर में बदल दिया और एक ही बार में 6 एलएचएस को लांच करने का कार्य पूरा किया। इस प्रकार यह निर्माण भारतीय रेल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ।
[amazon_link asins=’B07D57FB43,9312147560,B079VD4L4V,931214782X,B075F48D1S,8174821597,9312147889′ template=’ProductCarousel’ store=’khabarjunction-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4fa76339-81af-11e8-8706-812da09aecf9′]