कटनी@ पश्चिम मध्य रेल के कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 और 4 पर स्टेशन पर आवारा जानवर चलते चलते सीधे स्टेशन पर आ जाते है. जिससे यात्री भी भयभीत रहते है खास कर महिलाये और बच्चे इन जानवरों के कारण किसी अनहोनी का डर हमेशा बना रहता है. रेलवे के अधिकारी को ये सब नहीं दिखता है.
@PiyushGoyal पीयूस गोयल जी ये फोटो है पश्चिम मध्य रेल के कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 और 4 की 6 /6 /18 स्टेशन पर ये गाय कचरे दान से कचरा निकाल कर फैला रही है. क्या रेलवे का ये नया स्वच्छता अभियान है. प्लेटफार्म पर रीवा हबीबगंज ट्रेन खड़ी है. महिलाये बच्चे दहसत में थे. pic.twitter.com/zhgkNRYlOo
— Khabar Junction (@khabarjunction) June 7, 2018
ये गाय कचरा दान से कचरा निकाल कर गन्दगी फैला रही है. क्या रेलवे का ये नया स्वच्छता अभियान है. प्लेटफार्म पर रीवा हबीबगंज ट्रेन खड़ी है. महिलाये बच्चे दहसत में ट्रेन में बैठने उस रस्ते से निकलने से डर रहे थे.