Skip to content

प्रियंका चोपड़ा एक अवार्ड फंक्शन में हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:


ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का फैशन सेंस कमाल का है. वे अक्सर यूनिक ड्रेस में नज़र आती हैं. इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. और कई बार इसी वजह से वे ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार भी हो चुकी हैं. एक अवार्ड फंक्शन में प्रियंका ने ऐसी ड्रेस पहना ली थी जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी.

https://www.instagram.com/p/CP3cH_2hZHi/

इस अवार्ड शो में वो बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. उनकी ड्रेस एक साइड पर फुल कट था और नीचे लगे नेट से बॉडी का हिस्सा साफ नज़र आ रहा था. प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थी.

https://www.instagram.com/p/CR4JqfXq8i2/

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था जो प्रियंका के साथ इस तरह की घटना घटी हो वो पहले भी कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं.

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?