भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को अयोध्या में बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। इस अभियान के तहत वीएचपी के तमाम कार्यकर्ता देश के हर गांव हर कोने में जाकर राम मंदिर के लिए दान राशि मांगेंगे इस अभियान की शुरुआत देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति कोविंद से की गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख एक सौ रुपए की चंदा राशि राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी है। आज से श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संचय अभियान शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति कोविंद से की गयी है।
खबरों के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चंदा देने वाले पहले सहयोगी बने हैं। बताते चलें कि राम मंदिर निर्माण के लिए वीएचपी के कार्यकर्ता देशभर में 5 लाख से भी ज्यादा गांवों में 12 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों के साथ संपर्क करेंगे और चंदा मांगेंगे।