Skip to content

भारत के आर प्रज्ञानानंदा ने एयर-थिंग्स मास्टर्स के आठवें राउंड में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

इस ख़बर को शेयर करें:


भारत के 16 वर्षीय प्रज्ञानानंदा ने बड़ा उलटफेर करते हुए शतरंज के विश्व चैंपियन नॉर्वे के कार्लसन को एयर-थिंग्स मास्टर्स टूर्नामेंट के आठवें राउंड में हरा दिया है. ऑनलाइन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में प्रज्ञानानंदा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कार्लसन के ख़िलाफ़ पहली जीत दर्ज की. प्रज्ञानानंदा इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?