इलाहाबाद : इसे सत्ता की हनक ही कह सकते हैं कि भाजपा नेता सहर उत्तरी इलाहबाद से नवनिर्वाचित विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी के पिता एवं कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर की सह पर भाजपा नेताओं ने गुंडागर्दी की हद ही पार कर दी, गुंडागर्दी की हद तब पार हो गयी जब भाजपा नेताओं ने खुलेआम एसओ कैंट को धमकी दी, कैंट थानांतर्गत राजपुर निवाशी प्रमोद पासी उसके भाई एवं उसकी माँ को मार पीटकर किया लहूलुहान किया..!!