लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप तैयार किया जा रहा है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के बाद प्रदेश का यह दूसरा एयर स्ट्रिप है जिसे बनाया जा रहा है. सेना की मदद के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर के कूरेभार गांव के पास यह एयर स्ट्रिप तैयार किया जा रहा है.
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. हम वायुसेना से अनुरोध करेंगे कि वो जल्द एयर स्ट्रिप पर विमान उतारकर इसका टेस्ट करें. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3,300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम पूरा हो गया है, यह दूसरी एयर स्ट्रिप है जो प्रदेश में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई है.
हम वायुसेना से अनुरोध करेंगे कि वो जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतारकर इसे टेस्ट करें। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूरे होने पर प्रदेश के पूर्वी छोर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे,मध्य में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पश्चिम में यमुना एक्सप्रेसवे से पूरा UP एक्सप्रेसवे से पार कर सकेंगे:अवनीश अवस्थी https://t.co/Ky9izV0YN2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
इस पर हर श्रेणी का विमान उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से प्रदेश के पूर्वी छोर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मध्य में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पश्चिम में यमुना एक्सप्रेस-वे से पूरा उत्तर प्रदेश पार कर सकेंगे.
एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की हो सकेगी इमरजेंसी लैंडिग
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ कराने की सुविधा होगी. बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और विशालकाय हरक्यूलियस जैसे मालवाहक विमान उतारे जा चुके हैं. भारतीय वायुसेना यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा एक्सप्रेस-वे के रनवे को परख चुकी है.
वायुसेना गाजियाबाद के हिंडन और आगरा एयरबेस के अलावा जरूरत पड़ने पर प्रदेश के तीनों एक्सप्रेस-वे के रनवे का उपयोग कर सकेगी. पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश के एयर स्ट्रिप सबसे मुफीद हैं.