डोडा (जम्मू-कश्मीर) में एक महिला मरीज़ को लकड़ी के बने स्ट्रेचर पर बैठाकर अस्पताल ले जाया गया जिसका वीडियो सामने आया है। इसमें ग्रामीणों का एक समूह सड़क मार्ग खराब होने के चलते पहाड़ी-इलाके से स्ट्रेचर ले जाता दिख रहा है। वहीं, एक अधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण का काम चल रहा है और पूछताछ की जा रही है।
#WATCH: A patient was carried on a makeshift stretcher made of wooden logs by villagers to reach hospital due to poor road connectivity in Malwana area of Doda on July 11. District official says,"Road construction is underway. However, inquiry is being done." #JammuandKashmir pic.twitter.com/WRVXROj6KF
— ANI (@ANI) July 16, 2020