इस ख़बर को शेयर करें:
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (बिहार) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवन के एनडीए में शामिल होने के बारे में कहा कि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. पारस ने कहा, ‘जंगल में शेर, भालू सहित हजारों जीव पर्यावरण को संतुलित करने के लिए एक-साथ रहते हैं. एनडीए बड़ा गठबंधन है और अगर इसमें चिराग भी शामिल होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.’
चिराग के राजग में शामिल होने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में पारस ने कहा, ‘वह एनडीए में आएं, मै इसका पक्षधर हूं. मैं इसका स्वागत करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘एनडीए में चिराग आना चाहते हैं और गठबंधन के लोग अगर उन्हें लाना चाहते हैं, तो उसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है.’
उपचुनावों के दौरान भाजपा के लिए प्रचार करते हुए चिराग पासवान ने खुद को भीड़ खींचने वाले नेता के रूप में स्थापित किया. चिराग मोकामा में उनके आठ घंटे के सफल रोड शो के बाद भाजपा ने उनके लिए एनडीए में दरवाजा खोल दिया है. मालूम हो कि चिराग अक्सर चुनाव प्रचार में खुद को मोदी का ‘हनुमान’ बताते रहे हैं.
सूत्रों ने कहा है कि चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री पद भी मिल सकता है. चिराग पासवान ने 5 दिसंबर को होने वाले कुरहानी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.