गुना @ कलेक्टर गुना ने रेत के अवैध उत्खनन, संग्रहण एवं परिवहन किए जाने के सिलसिले में, बीनागंज तहसील चाचौड़ा निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र बद्रीलाल को 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किए जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 मार्च 2018 को न्यायालय कलेक्टर गुना में स्वयं अथवा अपने अधिकृत अभिभाषक के माध्यम से उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने को कहा है।