जबलपुर @ ओमती थानान्तर्गत संजीला अरोरा 58 वर्ष निवासी झामनदास सरकारी कुआ ने रिपोट्र दर्ज करायी उसकी बाई का बगीचा मे अरोरा ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मई 2016 मे नवीन तिवारी, मनोहर आहूजा, नवल किशेार केशरवानी उसकी दुकान पर आकर बोले, हम लोग समय क्रैडिट कोऑपरेटिव नाम की संस्था चला रहे है जिसमे आप पैसा जमा करिये हम लोग ब्याज सहित 1 साल बाद पैसा वापस करेंगे।
वह नवल किशोर के पास हर माह अपना एवं अन्य लोगो का पैसा जमा करने लगी, लगभग 1 साल के अंदर 3 लाख 15 हजार 579 रूपये जमा किये, समय अवधि पूरी होने पर पैसा वापस नहीं कर है टालामटोली कर रहे है, इन तीनो लोगो ने अन्य कई लोगो से जैसे मनीष चौरसिया का 3 लाख 40 हजार रूपये, संजय वर्मा का 7 लाख 87 हजार रूपये, हीरा सिंह ठाकुर का 3 लाख 84 हजार रूपये, जमा कराकर हडप लिये है। शिकायत पर मनोहर आहूजा, नवीन तिवारी, नवल किशोर केशरवानी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश जारी है।