इस ख़बर को शेयर करें:
इलाहाबाद@ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षकदल, नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 अनिल राजभर 28 अगस्त, 2017 को रात्रि 08ः30 बजे सरकिट हाउस आयेंगे एवं 29 अगस्त को अपरान्ह 12ः30 बजे महर्षि योगी आश्रम अरैल जनपद इलाहाबद में होमगार्डस विभाग द्वारा आयोजित ‘नमामि गंगे जागृति यात्रा‘ के आगमन पर सम्मिलित होंगे।