जबलपुर @ ग्वारीघाट स्थित शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आज भगवान धनवंतरि जयंती एवं दूसरा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान धनवंतरि की पूजा की गई तथा महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपचार कराने आये मरीजों का नि:शुल्क पैथोलॉजी परीक्षण किया गया एवं पचंकर्म चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। साथ ही नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियां, काढ़ा एवं तेल आदि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।