इस ख़बर को शेयर करें:
उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मयंक जोशी ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने खुद मयंक जोशी संग तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. हालांकि सपा प्रमुख ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया. रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को मयंक जोशी के साइकिल की सवारी पर आधिकारिक मुहर लग सकती है.
श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट। pic.twitter.com/SPNPsN3vCh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2022
मालूम हो कि BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई. पार्टी ने इस सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक को टिकट दे दिया था. इसके बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई थी कि मयंक जोशी समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थामेंगे. बता दें कि लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर बुधवार को चौथे चरण में मतदान भी होना है.
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट से 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर और 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों बार उन्होंने जीत हासिल की थी. रीता जोशी ने 2017 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव को हराया था. अभी हाल में अपर्णा सपा छोड़कर BJP में शामिल हो गई थीं.