Skip to content

जबलपुर: प्रेमी ने 22 साल की युवती की हत्या कर वीडियो किया शेयर

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:

जबलपुर: देश राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वालकर की जघन्य हत्या की घटना के सुर्खियों के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में एक युवती की उसके प्रेमी द्वारा कथित तौर पर ‘बेवफाई’को लेकर की गई हत्या ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. जबलपुर जिले के एक रिसॉर्ट में युवती के मृत पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के करीब एक सप्ताह बाद से आरोपी फरार है.

वीडियो में live-in partner आरोपी व्यक्ति अपना नाम अभिजीत पाटीदार बताता है और वह इसमें रिसोर्ट के कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ युवती के साथ दिख रहा है. साथ ही आरोपी वीडियो में ‘बेवफाई नहीं करने का’ कहते हुए सुना जा सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवती की पहचान शिल्पा झरिया (22) के रुप में की गई है.

अधिकारी के अनुसार वह जबलपुर जिले के कुंडम इलाके की रहने वाली थी और 8 नवंबर को रिसॉर्ट में मृत पाई गई थी. उन्होंने कहा कि पिछले शुक्रवार को पोस्ट किए गए वीडियो में आरोपी चादर उठा कर बिस्तर पर पड़ी मृत युवती का चेहरा दिखा रहा है और उसे ‘धोखा नहीं देने की’ बात कह रहा है.

एक अन्य वीडियो में जबलपुर के पाटन शहर के निवासी पाटीदार को यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि उसने महिला की हत्या की है. इन वीडियो की प्रमाणिकता की पीटीआई स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं कर सका. पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा, ”जबलपुर के एक रिसॉर्ट में मृत पाई गईं 22 वर्षीय युवती की हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है.”

अधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है और अब तक हासिल सूचनाओं की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो से मिले सुरागों का विश्लेषण किया जा रहा है. तिलवाड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने कहा कि मूल रूप से गुजरात के रहने वाले आरोपी ने पहला वीडियो अपलोड करने के लिए मृतक के इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि आरोपी के ठिकाने का पता लगा लिया गया है और पुलिस का एक दल उसे पकड़ने के लिए भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?