जबलपुर@ थाना मदनमहल में रात 10 बजे कु. सपना ठक्कर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मूलतः बालाघाट की रहने वाली है वर्तमान मे ज्ञान गंगा कालेज जबलपुर मे बीई की पढाई करती है एवं कॉसमॉस हास्टल मे रहती है। शाम 7-30 बजे अपनी सहेली के साथ आस्था मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस हॉस्टल आ रही थी।
जैसे ही कोठारी अस्पताल के पास पहुची तभी पीछे की ओर से एक मोटर सायकिल पर सवार 3 लडके जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष होगी, आये और हाथ से पर्स छीनकर तेजी से हरिशंकर परसाई वाली गली से भाग गये। पर्स मे एक मोबाईल, नगद 400 रूपये एवं एसबीआई का एटीएम कार्ड व आधारकार्ड रखा था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।