बाराबंकी । भीषण गर्मी से बढ़ते तापमान के कारण जंगली जानवर भी पानी की तलाश में यहाँ वहां भटकने को मजबूर है ये वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह जंगल के राजा पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आये है जो किसी भी अनहोनी का संकेत दे रहा है। ये वीडियो लखनऊ से बाराबंकी के बीच सफेदाबाद का है जहाँ एक टैक्टर से इस वीडियो को बनाया गे है वन विभाग को होश ही नहीं है कि जंगल के राजा कहाँ घूम रहे है इससे पहले कोई घटना घटे लोगों को सतर्क कर दिया जाय।