Skip to content

कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में BJP को सरकार बनाने की स्थिति में ला दिया : वीडी शर्मा

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही 28 विधानसभा सीटों में आदर्श आचार सहिंता भी लागू हो गया। दूसरी ओर अब बीजेपी और कांग्रेस लगातार बैठकें कर चुनवी रणनीति बनाने में भी जुट गए हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में सीएम शिवराज, सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित चुनाव समिति के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर सहमति बनेगी। साथ ही बड़े नेताओं के दौरे कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ करते हुए उन्हें फिर से राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर बधाई दी। कहा कि पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों का आतंक है। वहां प्रभारी के तौर पर कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा को सरकार बनाने की स्थिति में ला दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?