इस ख़बर को शेयर करें:
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब नया नाम, नया स्पॉन्सर देखने को मिलेगा।अब तक भारतीय जर्सी का मुख्य स्पॉन्सर चाइनीज मोबाइल कंपनी ‘ओप्पो’ का नाम लिखा था।अब OPPO की जगह लर्निंग ऐप बायजू’स का नाम लिखा होगा।बेंगलुरू स्थित शैक्षणिक तकनीक एवं ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म Byju’S ने अब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के अधिकार खरीद लिए हैं।
बीसीसीआई और ओप्पो के बीच 2017 में पांच साल का करार हुआ था जिसकी कीमत 1079 करोड़ रुपये थी।ओप्पो ने उस समय वीवो मोबाइल्स की 768 करोड़ रुपये की बोली को पीछे छोड़ते हुए जर्सी के अधिकार हासिल किए थे।उस डील के तहत ओप्पो बीसीसीआई को हर द्विपक्षीय क्रिकेट मैच के 4.61 करोड़ रुपये और हर आईसीसी इवेंट मैच के लिए 1.56 करोड़ रुपये दे रहा था।विराट कोहली और उनकी टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सत्र में नये ब्रांड के नाम वालीजर्सी पहनेंगे।एक सूत्र ने कहा कि यह ट्रांसफर तीन पक्षों ओप्पो, बायजूस और बीसीसीआई के बीच करार है जिस पर गुरूवार को हस्ताक्षर किये गये।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘ओप्पो और बायजूस आपस में कमीज के प्रायोजन के करार की शर्तें तय कर रहे हैं।सीओए को इस बारे में बता दिया गया है कि वे आपस में इस प्रायोजन के ट्रांसफर की बात कर रहे हैं।’