Skip to content

महिला टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया

इस ख़बर को शेयर करें:

महिला टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए अच्छी बैटिंग करते हुए मिताली राज ने अर्धशतक लगाया. जब कि पूनम यादव और हेमलता ने दो-दो विकेट हासिल किए.

भारत की ओर से मिताली राज और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. इस दौरान स्मृति 26 रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि मिताली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. मिताली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. हालांकि इसके बाद वो आउट हो गईं. जेमिमा रोड्रिगेज कुछ खास नहीं कर पाईं. वो 16 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत कौर 14 रन और वेदा 8 रन बनाकर नाबाद रहीं.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ और निदा डार ने अर्धशतक जड़े. इसकी मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए. मध्यक्रम में निदा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. जब कि बिस्माह ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए.वहीं कप्तान जावरिया खान 17 रन बनाकर आउट हुईं.

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?