जिम्बाब्वे क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. लंदन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद गुरुवार को आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड करने का बयान जारी कर दिया. आईसीसी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया और कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने का माहौल तैयार करने और क्रिकेट के प्रशासन में सरकार के दखल को दूर रखने में नाकाम रहा है.