Skip to content

रोड पर पटकने से माथे मे लगी चोट आरोपियों की तलाश

इस ख़बर को शेयर करें:

जबलपुर। थाना चरगवॉ में ओमकार प्रधान उम्र 30 वर्ष निवासी बिजौरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आज सुबह 11 बजे वह अपने घर से गॉव तरफ जा रहा था, जम्मन गौड के मकान के सामने बिजैारी के मुकेश एवं सुरेन्द्र मिले, दोनो गालीगलौज करने लगे मना किया तो उसे रोड पर दोनो ने पटक दिया जिससे उसके माथे मे चोट आ गयी, दोनो जान से मारनें की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294,323,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?