Skip to content

दो प्रतिष्ठानों से लिये गये परीक्षण हेतु खाद्य पदार्थों के नमूने

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:

जबलपुर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने आज विजयनगर स्थित दो प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर संदेह के आधार पर परीक्षण हेतु खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किये हैं।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने आज मंगलवार को विजयनगर स्थित बड़कुल फूड्स एवं अमृत भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा मलाई कतली, लड्‌डू, पिस्ता बर्फी, काजू कतली एवं रसगुल्ला के नमूने लिये। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों के इन नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। आकस्मिक निरीक्षण की यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकंद झारिया एवं विनोद धुर्वे द्वारा की गई।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?