जबलपुर। प्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव मुकेश अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल ने कलेक्टर भरत यादव से भेंट कर जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 1लाख 51 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया । अग्रवाल दम्पत्ति और उनकी बेटी पलक अग्रवाल 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । स्वस्थ होने पर मुकेश एवं सुनीता अग्रवाल को 5 अप्रैल तथा बेटी पलक अग्रवाल को 11 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई थी ।
प्रदेश के पहले कोरोना पॉजिटिव मुकेश अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल ने कलेक्टर @bharatyadavias से भेंट कर जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 1लाख 51 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया ।
Read More : https://t.co/7zN7KT58O8@JansamparkMP pic.twitter.com/N4wdKW736z— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) May 11, 2020