Skip to content

मुरैना में पटाखों के अवैध गोदाम में धमाका, 4 लोगों की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती

Tags:
इस ख़बर को शेयर करें:


मुरैना : दिवाली नजदीक है और पटाखों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दर्दनाक घटना की खबर है. यहां अवैध पटाखों के एक गोदाम में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस बिल्डिंग में यह अवैध गोदाम चल रहा था वह पूरी तरह से धराशायी हो गई. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है और कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. चंबर रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पातलों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

धमाके में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. आधा दर्जन से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में अधिकांश की मौत होने की आशंका है. घटना मुरैना के बानमोर नगर में जैतपुर रोड की है. गोदाम मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन को बताया जा रहा है और इस मकान में किरायेदार भी रह रहे थे.

मलबे से अब तक एक महिला, दो बच्चों और 1 पुरुष सहित कुल चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. चार लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है और इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों के घायल होने की सूचना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?