Skip to content

प्रताडित करने वाले आरोपी पति, सास, ससुर एवं जेठानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें:

जबलपुर @ बरेला थनान्तर्गत चौकी गौर मे मंगलवार को जया उर्फ दीपा रजक 20 वर्ष सालीवाडा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करबताया कि उसकी शादी अप्रेैल 2016 में सालीवाडा निवासी राजेन्द्र रजक से रीतिरिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति राजेन्द्र रजक, ससुर रघुवर , सास वैजन्ती रजक तथा जेठानी नीतू रजक आये दिन छोटी छोटी बातो पर विवाद करते हुये शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते है सभी की प्रताडना से तंग आकर वह पिछले 5 माह से अलग किराये के मकान मे रह रही है।24 सितंबर को पति, सास, ससुर एवं जेठानी ने गालीगलौज कर उसके साथ झूमाझटकी की है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों तलाशा जा रहा है।

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?