नीमच @ जिले के किसान ग्रामीण तालाबों से अपने स्वयं के खर्चे एवं साधन से मिट्टी निकालकर अपने खेतों में उसका उपयोग कर सकेगें। इसके लिए उन्हे ग्राम पंचायत में आवेदन देना होगा। ग्राम पंचायत किसानों को निश्चित अवधि तक तालाबों से मिट्टी खुदाई कर ले जाने की अनुमति देगी। जल संसाधन विभाग के सिंचाई तालाबों से मिट्टी निकालने की अनुमति, जल संसाधन विभाग के अभिमत के बाद कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी (दिशा) समिति की बैठक में कही गई।
बैठक में विधायक कैलाश चावला मनासा, ओमप्रकाश सकलेचा जावद एवं दिलीपसिंह परिहार नीमच, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिकाजाट, नीमच न.पा.अध्यक्ष राकेश जैन, सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, जनपद जावद के अध्यक्ष सुगनाबाई पूरणमल अहीर,सहित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमसिंह, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद गुप्ता ने निर्देश दिए कि मनरेगा सहित विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकास एवं निर्माण कार्यो के कार्य स्थल पर योजना एवं कार्य से संबंधित लोगों एवं सूचना पटल अवश्य लगाया जाए। यह कार्य एक माह में अनिवार्यत: पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़कों पर डामरीकरण के लिए 90 सड़कें 214 कि.मी.स्वीकृत की गई है। इनमें से 19 सड़कों पर 38 कि.मी.डामरी करण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन सड़कों पर भी योजना का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, द्वारा संचालित योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर का किया सम्मान:- बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता एवं उपस्थित सभी विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमत्री उत्कृष्टता अवार्ड मिलने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया।