झाबुआ @ वर्ष 2018-19 के लिए झाबुआ जिले में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा की फूटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 9 फरवरी को नवीनीकरण से शेष रही 8 देशी एवं 6 विदेशी मदिरा की दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 15 फरवरी को लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। इस के लिए आवेदन पत्र 15 फरवरी को अपरान्ह साढे 12 बजे तक क्रय किए जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्र 15 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे तक जमा होगें।
कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे 15 फरवरी को शाम 4 बजे से नवीनीकरण के इच्छुक आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनो का लॉटरी द्वारा निराकरण किया जाएगा। आवेदक अपनी धरोहर राशि, खपत एवं ड्यूटी की दर, आवेदन क्रय करने, भरने तथा जमा करने की प्रक्रिया, निष्पादन स्थल आदि की जानकारी इच्छुक व्यक्तियों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ के कार्यालय से अवकाश के दिनो सहित किसी भी दिन में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।