इस ख़बर को शेयर करें:
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते अधिकतर लोगों में तनाव और पुरुषों में कमजोरी की समस्या आम हो गई है। इस कमजोरी का सीधा असर सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। दिन भर की थकान को दूर करने के लिए सेक्स सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है, लेकिन जब आप ना चाहते हुए भी अपने पार्टनर और खुद को सेक्सुअली संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो इससे अधिक दुख की बात कुछ और नहीं हो सकती है।
मर्दाना ताकत को लेकर आज कल कुछ ज्यादा ही लिखा पढ़ा जा रहा है। या फिर यह कहें कि जहाँ पहले इस विषय पर छिप कर बातें होती थीं वहीं अब सोशल मीडिया के जमाने में क्या महिला, क्या पुरुष सभी अपनी अपनी शंकाओं को ले कर व्यग्र रहते हैं। और पत्र पत्रिकाओं में इसी विषय पर सबसे ज्यादा भ्रामक एड्स भी आ रहे हैं।
दोस्तों, आयुर्वेदिक दवाओ का सेवन जहाँ एक ओर बहुत कीमती है वहीं इनके बारे में बहुत कुछ कॉपी- पेस्ट वाला मसाला उपलब्ध है। और एलोपैथिक दवाओं के बारे में तो जितना कहा जाय उतना ही कम है। दूसरी ओर अगर आप होमियोपैथी दवाओं का प्रयोग करते हैँ तो आपको बहुत सस्ते में और लम्बे समय तक प्रभावशाली लाभ मिलता है।
दोस्तों, अपने निजी अनुभव के आधार पर मैं निम्न होमियोपैथिक दवाओं के बारे में आपको बता रहा हूँ । इन होमियोपैथी दवाओं के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हैँ और ये पूरी तरह से सेफ भी हैं । ये दवाएं जवान से 70+, तक के लिए उपयोगी हैँ-
1.R-41 यह जर्मन की डॉक्टर रेकविग के नाम की दवा है। इसे दिन में तीन बार 15–15 ड्राप. एक प्याले पानी में लें। और दो दिनों के अंदर लिंग उत्तेजना से भर जायगा।
या
2. SElENIUM 200 liquid में (1/2 ounce की शीशी) मे तीन. बार 15–20 ड्राप एक प्याले पानी के साथ।
या
3.LYCOPODIUM 200 liquid में ( 1/2 ounce शीशी) दिन मे तीन. बार 15–20 ड्राप एक प्याले पानी के साथ।
या
4. GIN SENG -MOTHER TINCURE
दिन मे तीन. बार 15–20 ड्राप एक प्याले पानी के साथ।
दोस्तों, इन दवाइयों के साथ आपकी female पार्टनर को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिये।कमरे के वातावरण का रोमांटिक होना भी आवश्यक है । वैसे मर्दों की नामर्दगी के लिए ज्यादातर मामलों में उनकी फीमेल पार्टनर ही जिम्मेदार होती हैं। वह अपने साथी से तो पहल की अपेक्षा करती हें पर अपना passive रोल ही निभाती हैं।
यहाँ एक बिंदु और है कि अगर आप उत्तेजित हो भी जाते हैं तो आपका लिंग अपनी फीमेल पार्टनर के रोमांटिक रोल न निभाने के कारण जल्दी ढीला भी पड़ जाता है या असखलित भी हो जाता है।सो सम्भोग का पूरा आनंद लेने के लिए साथी के सहयोग की परम आवश्यकता होती है।
पुन:- हाँ एक बार लिंगोथन हो जाने पर 200 पावर की दवाओं को दिन में मात्र एक बार ही लें। उपरोक्त होमिपैथिक दवाओं को लेते समय होमियोपैथी के प्रोटोकाल का ध्यान अवश्य रखें।
Ginseng Q – होम्योपैथी में इसे उत्तेजक के रूप में जाना जाता है, इसकी उपयोगिता शीघ्रपतन, शरीर में सैक्स पावर को बनाए रखने में है। इसके सेवन से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और इससे जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
Agnus Cast Q – अतिरिक्त वीर्यक्षय करके कम उमर में बुजुर्ग जैसे हो जाना, मर्दाना ताकत में कमी, जिन लोगों में सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है, लेकिन उनमें बिल्कुल भी क्षमता नहीं होती है, उनका लिंग ढीला, ठंडा, मुड़ा हुआ, आकार में बहुत छोटा और किसी भी तरह से उत्तेजित नहीं होता है। सुबह और शाम को, पानी के साथ 10 बूंदें सेबन करें।
Damiana Q – खासतौर पर बुजुर्गों की (उम्र : 40-60 साल) नामर्दी, लिंग की निष्क्रियता । रात को सोने से पहले आधा कप पानी के साथ 10 बूंदें सेबन करें।
Aswagandha Q – पुरुषों में प्रजनन क्षमता और टेस्टोस्टेरोन को बढ़ावा देता है। यह चिंता और तनाव को कम कर सकता है, अवसाद से लड़ने में मदद कर सकता है।
Avena Sat Q – किसी भी प्रकार की क्षयकारी या कमजोर कर देने वाली बीमारी के बाद, सैक्स पावर की कमी, चिंता, अनजाने में वीर्य स्खलन। सुबह और शाम को, आधा कप गुनगुने पानी के साथ 10 बूंदें सेबन करें।
Testes 3x – वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या (Sperm Count) बढ़ाने के लिए यह दवा बहुत कारगर है।
कई दवाएं होम्योपैथी में यौन शक्ति बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती हैं, लेकिन सही दवा का चयन व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक लक्षणों के आधार पर किया जाता है। होम्योपैथी व्यक्तिगत लक्षण के आधार पर दवाएं देती है, इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन नहीं किया जाना चाहिए। फिर भी, यहां कुछ सामान्य होम्योपैथिक दवाएं दी गई हैं जो यौन शक्ति से संबंधित समस्याओं के लिए उपयोग की जा सकती हैं:
Agnus Castus
यह उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जिनमें यौन शक्ति की कमी होती है, और यौन इच्छाएं कम हो जाती हैं। यह उन पुरुषों में भी कारगर हो सकती है जिनमें मानसिक तनाव और थकान के कारण यौन शक्ति कम हो जाती है।
Lycopodium Clavatum
यह उन पुरुषों के लिए प्रभावी है जिन्हें नपुंसकता की समस्या हो और यौन शक्ति कम हो। यौन प्रदर्शन के समय आत्मविश्वास की कमी या असमर्थता से परेशान लोगों के लिए यह उपयोगी है।
Caladium Seguinum
यह दवा उन पुरुषों के लिए उपयोगी हो सकती है जिन्हें यौन इच्छा तो होती है लेकिन यौन शक्ति की कमी रहती है।
Nuphar Luteum
जिन लोगों में यौन इच्छाओं में कमी होती है और कमजोर यौन शक्ति होती है, उनके लिए यह दवा फायदेमंद हो सकती है।
Selenium
यह दवा उन लोगों के लिए कारगर हो सकती है, जिनमें यौन संबंधों के बाद अत्यधिक कमजोरी महसूस होती है, और किसी कारण से यौन शक्ति की कमी होती है।
फॉस्फोरिकम एसिडम
यह मानसिक तनाव और कमजोर शारीरिक स्थिति के कारण यौन शक्ति कम होने वाले लोगों के लिए लाभदायक हो सकती है। डामियाना यह प्राकृतिक यौन टॉनिक के रूप में काम करती है, जो यौन शक्ति और इच्छा को बढ़ा सकती है।
Cydonia Vulgaris Q
यदि आपका लिंग किसी कारणवश पतला हो गया है तो लिंग को मोटा करने के लिए Cydonia Vulgaris Q एक उत्तम होम्योपैथी दवा है. इस दवा के सेवन से लिंग की मोटाई बढ़ती है और इसके साथ – साथ शीघ्र-पतन की समस्या दूर होती है. Cydonia Vulgaris Q के इस्तेमाल से पुरुषों के स्टेमिना में वृद्धि होती है और परुषों के यौन अंग की कार्य क्षमता बेहतर होती है.
कैलेडियम 30 — 200
जब यौन इच्छा के बावजूद पेनिस सेक्स के लिए उत्तेजित नहीं हो पाता है, तो इस स्थिति को ठीक करने के लिए कैलेडियम दवा काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. सेक्स पावर बढ़ाने के लिए शुरुआत में कैलेडियम 30C इसे प्रतिदिन 2 से 3 बार लिया जा सकता है.
लाइकोपोडियम 1M to 200
लाइकोपोडियम कमजोरी को दूर करता है और ताकत देता है. इस दवा के नियमित सेवन से यौन इच्छा बढ़ सकती है और शीघ्रपतन को रोका जा सकता है. बुढ़ापे में जब इन्द्री साथ न दे तब इसका उपयोग करें।
Nuphar Luteum Q को पुरुषों में बांझपन, यौन इक्षा में कमी, वृषण से सम्बंधित समस्या एवं लिंग की नसों में कमजोरी के इलाज में उपयोग किया जाता है| 15 20 बूंद आधा गिलास पानी में मिलाकर दिन में तीन बार पिये।
Salix Nigra Q टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक बहुत अच्छा और कारगर दवाई है जो पुरुषों के सिघ्र्पतन और लिंग में कमजोरी की समस्या को ठीक कर सम्भोग के दौरान बेड टाइमिंग को बढाता है|
ट्रिब्युलस टेरेस्ट्रिस 200 /1000– टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा –
यह दवा दिसुरिया, प्रजनन विकार व मूत्र विकार के लिए लाभकारी मानी जाती है । इनका उपयोग गुप्तांगो की खोई हुई शक्ति को पुनः लौटाने के लिए किया जाता हैं । इनका सेवन करने से एक पुरुष में सहनशक्ति व लिंग का आकार बढ़ता है । वही हस्तमैथुन से आई कमजोरी, वीर्य कमजोरी व शुक्राणुओ की आदि दूर होती है ।
सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, ये दवाएं व्यक्ति की विशिष्ट समस्याओं और शारीरिक स्थितियों पर निर्भर करती हैं, इसलिए किसी होम्योपैथिक धन्मर्श करना सबसे अच्छा है। फिर भी, कुछ सामान्य होम्योपैथिक दवाएं जो अक्सर सेक्स पावर बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती हैं, उनमें शामिल हैं:
- 1.Agnus Castus: यह दवा यौन शक्ति की कमी और अवसाद के लिए उपयोगी है।
- 2. Lycopodium: यह यौन कमजोरी, आत्मविश्वास की कमी और शीघ्रपतन के लिए उपयोगी है।
- 3. Caladium: यह दवा यौन इच्छा की कमी और यौन अंगों की सुस्ती के लिए प्रभावी है।
- 4.Nux Vomica: यह तनाव, मानसिक थकान, और अल्कोहल या तंबाकू के अधिक सेवन के कारण यौन कमजोरी के लिए उपयोगी है।
- 5. Staphysagria: यह मानसिक आघात और आत्म-सम्मान की कमी के कारण यौन कमजोरी के लिए उपयोगी है।
आपको सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किस होमेओपेथिक दवा का उपयोग करना चाहिए। या फिर सेक्स पावर बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी होमेओपेथिक दवा कौन सी हैं. तो जैसा की आप लोगों को यह स्पष्ट रूप से पता होगा। को अधिकांश होमेओपेथिक दवाएं धीमी गति से कार्य करती हैं परन्तु यह आपकी बीमारी को लगभग 95% तक ख़तम कर देती हैं जो की आपको आयुर्वेदिक के अलावा अन्य किसी चिकत्सा में संभव नहीं हो पता हैं और साथ होमोपैथ्क दवाओं में साइड इफ़ेक्ट होने के लक्षण लगभग न के बराबर होते हैं. होमेओपेथिक दवाओं के इतने सरे फायदे जानने के बाद आइये। अब हम देखते हैं की आपको अपनी सेक्स पावर बढ़ने के लिए किस होमेओपेथिक दावं का उपयोग कर सकते हैं.
एस.बी.एल. दामिआग्रा फोर्टे ड्राप:-
- यह दवा पुरुषों में शुक्राणु संख्या बढ़ने में मदद करती हैं।
- यह पृष्ठों में उत्तेजना उत्पन्न करने में मदद करती हैं।
- यह दवा साथ ही आपके के इम्मुनि सिस्टम को भी स्वच्छ करने में मदद करती हैं.
- यह दवा आपके मानसिक तनाव को काम करने के साथ साथ तांत्रिक ऊर्जा को बर्बाद होने से भी रोकने में मदद करती हैं.
- यह दवा इन सभी गुणों के साथ साथ आपके स्टैमिना एवं ऊर्जा को बढ़ने में मदद करता हैं.
ध्यान देने योग्य बातें:
सही दवा का चयन: होम्योपैथिक दवाओं का चयन लक्षणों और कारणों के आधार पर किया जाता है, इसलिए किसी योग्य होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
समय: होम्योपैथिक दवाएं धीरे-धीरे असर करती हैं, इसलिए कुछ ही दिनों में असर दिखाने वाली दवा का दावा करना गलत हो सकता है। अत्यधिक दवाओं का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना बेहतर रहेगा ताकि सही दवा आपकी व्यक्तिगत स्थिति के अनुसार दी जा सके। कृपया आप बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें।