Skip to content

रोजगार मेला 28 फरवरी को

इस ख़बर को शेयर करें:

दमोह @ राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी कम्पनियों में रोजगार एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 28 फरवरी को स्थानीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायक मंगल भवन प्राईबेट बस स्टेड के पीछे कचैरा शापिंग सेन्टर दमोह में रोजगार मेला आयोजित किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी एल.पी.लड़िया ने बताया जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवी हायर सेकन्डरी पास एवं आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष है, ऐसे आवेदकों का सिक्युरिटी गार्ड, सेल्स मेन, कस्टमर केयर, कम्प्यूटर आपरेटर व बीमा अभिकर्ता इत्यादि पद हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जावेगा।

चयन उपरांत प्रशिक्षण करना अनिवार्य होगा, इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय स्थान पर अपने वायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाणपत्र एवं रोजगार कार्यालय पंजीयन कार्ड की छायाप्रतियां, दो फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया साक्षात्कार मे शामिल होने के लिये www.mprojgar.gov.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना अनिवार्य है रोजगार मेले हेतु रजिस्टर्ड करने में परेशानी हो तो 27 फरवरी के पूर्व जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर रजिस्टर्ड करा सकते है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?