चुनाव आयोग ने बताया है कि नई ईवीएम मशीनों की खरीददारी की जा रही है। भोपाल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि नई मशीनों के खरीदारी के बाद आयोग सितम्बर 2018 तक रणनीतिक रूप से संसदीय और विधानसभा चुनावों एक साथ करा सकने में सक्षम हो जायेगा।
चुनाव आयोग ने बताया है नई ईवीएम मशीनों की खरीददारी की जा रही है। मध्य प्रदेश के भोपाल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने ये जानकारी दी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि नई मशीनों के खरीदारी के बाद आयोग सितम्बर 2018 तक रणनीतिक रूप से संसदीय और विधानसभा चुनावों एक साथ करा सकने में सक्षम हो जायेगा।
ओ.पी. रावत ने साथ ही बताया की मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने और देश के सभी निवार्चक पंजीकरण अधिकारियों को आपस में जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने ईआरओ नेट एप बनाया है। जिससे की लोग घर बैठे ही अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के साथ-साथ परिवर्तन करा सकते हैं।