इस ख़बर को शेयर करें:
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन के लिए तैयार किए गए केक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो वायरल (Kamal Nath Birthday Cake Video) होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इसे ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया. कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया. उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है.
#WATCH छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिकारपुर में अपने जन्मदिन पर मंदिर के आकार का बना केक काटा। वीडियो वायरल हुआ। pic.twitter.com/SH95THuEgC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
वीडियो में स्वयं को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर यह जश्न मनाया गया. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी.
कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी।
आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा। pic.twitter.com/iN97G9CbtM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2022
अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं…. केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं. यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है.’ संपर्क करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं है.