जबलपुर। संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने दायित्व निर्वहन में उदासीनता, सम्प्रेषण गृह की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रखने और कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित नहीं करने के आरोप में संप्रेषण गृह जबलपुर की अधीक्षक सुश्री कविता येण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सुश्री येण्डे का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जबलपुर नियत किया गया है। सुश्री येण्डे पर आरोप है कि इनकी लापरवाही की वजह से दो बालक संस्था छोड़कर चले गए थे। यह अनुशासनात्मक कार्यवाही कलेक्टर की अनुशंसा के उपरांत की गई है।