इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसने पूरी दुनिया को एक मुट्ठी में समेट कर रख दिया है दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी पल भर में आपको इसके माध्यम से मिल जाती है। सोशल नेटर्वकिंग साइट की बात करें तो लोगों के लिए यह एक आम चीज हो गई है, बच्चों से लेकर बडे हर कोई सोशल नेटर्वकिंग साइट से जुड़ा हुआ है।
इस समय साइबर वर्ल्ड में 202 सोशल नेटर्किंग साइट मौजूद हैं। जिनमें से फेसबुक, ट्विटर, माईस्पेस, ऑरकुट कुछ ऐसी साइटें है जो काफी पापुलर है। एक तरफ तो इन साइटों के माध्यम से नए रिश्ते बनते है वहीं कई रिश्तों में टकराव, तलाक, सेक्स से संबधित