प्रयागराज :प्रयागराज 3 जनवरी 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में गंगा यात्रा का स्वागत करेंगे। और रात्रि विश्राम भी यही करेंगे। उनके आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचकर वहां पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। श्रृंगवेरपुर धाम का साफ सफाई और अन्य कार्यों का जायजा लिया। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए इस का निर्देश दिया। जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और श्रृंगवेरपुर सीडीओ प्रेम रतन सिंह श्रृंगवेरपुर घाट पहुंचे । श्रृंगवेरपुर घाट में बराबर हो रही भूमि का जायजा लिया। मुख्य घाट स्थित मां शांता और श्रृंगी ऋषि के मंदिर की दीवार तोड़कर बगल की जमीन में खूबसूरत रेलिंग लगाकर रंगाई पुताई करने को कहा। और सीढ़ियां भी ठीक कराने का कहा। सड़क और घाट के आसपास पॉलिथीन और ताडपत्री को हटाने का कड़ा निर्देश दिया। और वहां उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि किसी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रवाना होने के समय उन्होंने कहा कि रामायण मेला समिति भी सहयोग करें। जिससे मुख्यमंत्री के आगमन पर भव्यता प्रदर्शित हो सके।