जबलपुर @ थाना मदनमहल में रविवार को रात 3 बजे अमित साहू 19 वर्ष जगदीश अखाडा के पास ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि रात लगभग 00-30 बजे रानीताल गेट न. 1 के पास निखिल पण्डा मिला और उससे जबरन पैसे मांगने लगा उसने रूपये देने से मना किया तो निखिल गालीगलौज करने लगा एवं उसे एक चांटा मार दिया तभी निखिल का चाचा सोनू पण्डा आया और उस पर चाकू से हमला कर सिर मे चोट पहुचा दी, उसके बडे पापा बचाने आये तो दोनो भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश कर सोनू पण्डा उर्फ सोनू सोंधिया 31 वर्ष जगदीश अखाडे के पास को गिरफ्तार किया आरोपी की निशादेही पर घटना मे इस्तेमाल चाकू जप्त किया और फरार निखिल को तलाश किया जा रहा है।