उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में बीते 24-घंटों में कोविड-19 के 1685 केस दर्ज हुए और अब सक्रिय मामलों की संख्या 14628 है। वहीं, यूपी में अब तक 25,743 कोविड-19 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, पिछले 24-घंटों में 29 मरीज़ों की मृत्यु होने के बाद मृतकों की संख्या 1012 है।
1685 new #COVID19 positive cases have been reported in Uttar Pradesh today. Number of active cases stand at 14628 and 25743 patients have recovered so far. Death toll rises to 1012 after 29 deaths were reported today: State Health Department pic.twitter.com/aXae1gzQPl
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2020