वाराणसी। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। रविवार को बीएचयू से मिले 920 सैंपल के परिणामों में 116 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नये मरीजों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10284 हो गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में 8270 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1842 है। कोरोना से अब तक जिले में 172 मरीजों की मौत भी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बीएचयू से 144670 सैंपल के परिणाम प्राप्त हो चुके है, जिसमें 134386 सैंपल के परिणाम निगेटिव है। 4969 सैंपल का परिणाम आना शेष हैं ।
उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह में बड़ों के साथ बच्चे भी कोरोना संक्रमण के शिकार बन रहे हैं। बीते शनिवार को 10 वर्ष से कम के आठ बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके अलावा कारागार में भी अब संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है।