सिहोरा :पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है वह है रोजगार की ऐसे में सिहोरा के शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने एक दिवसीय जिला स्तरीय करियर अवसर मेला का आयोजन किया गया है इस सबंध में आज महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया गया की इस करियर मेला के आयोजन में महाविद्यालय के छात्रों सहित बाहरी युवा भी हिस्सा लेकर अपने लिए रोजगार के अवसर पर सकते है.
जिसके लिए 23 जनवरी के दिन 5 बड़ी -बड़ी कम्पनियों द्वारा यहाँ पर छात्रों के इंटरव्यू से लेकर यहीं पर योग्यता अनुसार सिलेक्शन भी किये जाएंगे उच्च शिक्षा विभाग म.प्र शासन निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना के अंर्तगत शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में एक दिवसीय जिला स्तरीय करियर अवसर मेला दिनांक 23 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा.
ये कम्पनियां होंगी शामिल वहीं इस करियर मेले में जियो ,बायो ,केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ,एल आई सी ऑफ इंडिया ,इडिलवाइस टोक्यो लाइफ ,बेनचुरा सिक्योरटी ,अपोलो म्युनिक ,डीएचएल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड आईसीएआई बैंक ,एचडीएफसी बैंक ,एचएचवीसी बैंक सहित अन्य द्वारा प्लेसमेंट किया जाएगा मेला सयोंजक डॉक्टर अजय कोष्टा ने बताया की जबलपुर सम्भाग में यह मेला जबलपुर के अतिरिक्त सिर्फ एसएस कालेज सिहोरा में आयोजित किया जा रहा है.
करियर अवसर मेले में इस महाविद्यालय के अतिरिक्त पान उमरिया ,मंझोली ,स्लीमनाबाद और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी भी भाग लेंगे करियर अवसर मेले का सुभारम्भ विधायक नंदनी मरावी की अध्यक्षता और जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश चौबे ,व जनभागीदारी सदस्य अमोल चौरसिया की उपस्तिथि में होगा.