जानिए येदियुरप्पा सरकार एंटी डिफेक्शन लॉ के दायरे में अमित शाह का वो आखिरी रास्ता. कर्नाटक में जिस प्रकार के हालात अभी हैं, उनमें बीजेपी के सामने एक ही रास्ता बचता है, वह 2008 का फार्मूला। जानिए क्या है वह रास्ता ? वो एकमात्र रास्ता जिसके जरिए येदुरप्पा की सरकार सदन में बहुमत साबित कर सकती है और अगर ऐसा न हो सका येदुरप्पा के लिए सरकार बचा पाना बेहद मुश्किल साबित हो सकता है। बीजेपी के लिए सदन में 112 विधायकों का जादुई आंकड़ा जुटा पाना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में कांग्रेस-जेडीएस ने अपने एक-एक विधायकों पर पहरा लगा रखा है.