इस ख़बर को शेयर करें:
अशोकनगर @ बिना अहंकार एवं स्वार्थ के यदि कोई किसी के प्राण बचाने के लिए खून की बूंदे देता है तो वह यह मानें कि उसने अपने जीवन में एक यज्ञ जैसे पुनीत कार्य को पूरा कर लिया है। इस आशय के विचार प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया ने रविवार को जिला चिकित्सालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्टर बी.एस. जामोद, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष जयकुमार सिंघई, रेडक्रास सोसाइटी के चेयनमेन डॉ. दीपक मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सरल, सिविल सर्जन व्ही. के. मिश्रा तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदान के प्रति दूसरों को प्रेरणा मिलती है। रक्तदान महादान है इसमें हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक हेतु लाइसेंस दिलाए जाने से संबंध में केन्द्र सरकार से आवश्यक कार्यवाही कराए जाने की बात कही। उन्होंने यथाशीघ्र चिकित्सकों की कमी दूर किए जाने हेतु आश्वस्त किया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने हेतु जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी बैठक बुलाए जाने के निर्देश दिए। जयभान सिंह पवैया द्वारा रक्तदाताओं मे ओमप्रकाश शर्मा, मनोज जैन, विश्वास अगरिया तथा जी.के. भार्गव को सम्मानित किया गया।