इस ख़बर को शेयर करें:
राजकीय सम्मान
के साथ गृहग्राम टांकीटोला में किया गया अन्तिम संस्कार,
ज्येष्ठ पुत्र श्री दुर्गेश सिंह ने दी मुखाग्नि
के साथ गृहग्राम टांकीटोला में किया गया अन्तिम संस्कार,
ज्येष्ठ पुत्र श्री दुर्गेश सिंह ने दी मुखाग्नि
अनुपपुर | शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दलपत सिंह
परस्ते का मेंदान्ता अस्पताल गुडगांव में गत दिवस निधन हो गया था। श्री परस्ते को
गत सप्ताह ब्रेन हैमरेज के कारण चिकित्सा हेतु गुडगांव ले जा गया था। आज शाम 6 बजे
अनूपपुर जिले में स्थित उनके गृहग्राम टांकीटोला में अन्तिम संस्कार किया गया।
उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री दुर्गेश सिंह ने मुखाग्नि दी। श्री परस्ते अपने पीछे भरा
पूरा परिवार छोड गये। इनके चार बेटे एवं दो बेटी हैं। इनकी बड़ी बेटी जिला पंचायत
अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती रूपमती सिंह हैं।
परस्ते का मेंदान्ता अस्पताल गुडगांव में गत दिवस निधन हो गया था। श्री परस्ते को
गत सप्ताह ब्रेन हैमरेज के कारण चिकित्सा हेतु गुडगांव ले जा गया था। आज शाम 6 बजे
अनूपपुर जिले में स्थित उनके गृहग्राम टांकीटोला में अन्तिम संस्कार किया गया।
उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री दुर्गेश सिंह ने मुखाग्नि दी। श्री परस्ते अपने पीछे भरा
पूरा परिवार छोड गये। इनके चार बेटे एवं दो बेटी हैं। इनकी बड़ी बेटी जिला पंचायत
अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती रूपमती सिंह हैं।
स्व. सांसद श्री परस्ते का जन्म 30 मई 1950 को
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम टांकीटोला में हुआ था। श्री परस्ते ने
शहडोल संसदीय क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व किया। श्री परस्ते प्रथम बार सन
1977 में जनता दल से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होने सन 1989,
1999, 2004 और 2014 में भाजपा से शहडोल संसदीय क्षेत्र का
प्रतिनिधित्व किया। श्री परस्ते की पहचान ईमानदार, सहज एवं सरल जन प्रतिनिधि के रूप में की जाती रही है।
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम टांकीटोला में हुआ था। श्री परस्ते ने
शहडोल संसदीय क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व किया। श्री परस्ते प्रथम बार सन
1977 में जनता दल से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होने सन 1989,
1999, 2004 और 2014 में भाजपा से शहडोल संसदीय क्षेत्र का
प्रतिनिधित्व किया। श्री परस्ते की पहचान ईमानदार, सहज एवं सरल जन प्रतिनिधि के रूप में की जाती रही है।