Skip to content

बीजेपी सांसद ने अपनी ही पार्टी से की बगावत, पीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

इस ख़बर को शेयर करें:

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद नाना पटोले ने बगावत कर दिए है। उन्होंने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सवाल पूछा जाना नहीं पंसद है। भाजपा सांसदों की एक बैठक में जब उन्‍होंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्‍महत्‍या का मुद्दा उठाना चाहा तो प्रधानमंत्री नाराज हो गए।

नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए भंडारा-गोंदिया से सांसद, पटोले ने कहा कि जब उनसे सवाल पूछो तो क्या आपको सरकारी योजनाओं के बारे में नहीं पता है? पटोले ने कहा, ”मैंने ग्रीन टैक्‍स बढ़ाने, ओबीसी मंत्रालय और खेती में और केंद्रीय निवेश जैसे कुछ सुझाव दिए थे। मोदी नाराज हो गए और मुझे चुप रहने को कह दिया।

मोदी पार्टी सांसदों से नियमित तौर पर मिलते है। मोदी के बाद उन्होंने फणनवीस को भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि, सीएम राज्य के लिए धन संचित करने में नाकाम रहे है। केंद्र महाराष्‍ट्र को कम पैसा देता है जबकि मुंबई देश के खजाने में सबसे ज्‍यादा योगदान देता है। मोदी अपने कैबिनेट में तीसरी बार फेरबदल करेंगे।

ज्यादा पसंद की गई खबरें:

कांग्रेस अधिवेशन में भावुक हुए राहुल, भाषण देकर लौटीं सोनिया के लगे गले
चुनावी घमासान हुआ तेज़, पीएम ने की चुनावी राज्यों में रैलियां
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के "चिराग" एनडीए में हुए शामिल पारस ने कहा, ‘जंगल में शेर, भालू एक-साथ...
न में मामा हूं न चाय बेचने वाला हूं, में हूं कमलनाथ
अमर सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करके सपा पर जमकर बोला हमला
मंत्री बिसाहूलाल के विवादित बयान पर महिला आयोग का नोटिस, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को कहे थे अपशब्...
भाजपा शासित राज्यों की रिपोर्ट में एमएसपी उत्पादन लागत से भी कम: प्रियंका
कांग्रेस जो कहा, सो किया, भाजपा सिर्फ़ झूठे वादे : राहुल गांधी
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर सरकार प्रतिबंध क्यों लगा रही है? दुनिया के सबसे गंदे इंसान’ अमो हाजी की 94 वर्ष की आयु में मृत्यु अनहोनी के डर से इस गांव में सदियों से नहीं मनाई गई दिवाली धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी और बर्तन? पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों को रेट्रोफिटिंग करवाने से क्या होगा ?