इस ख़बर को शेयर करें:
जबलपुर: हाइवे में हुए भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि घटना में बाइक में आग लग गई, घटना खितौला थाना क्षेत्र के घाट सिमरिया यात्री प्रतीक्षालय के सामने की है। जहाँ पर बाइक सवार मुकेश सोनी पिता संतोपी लाल सोनी उम्र 50 साल निवासी गाताखेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी ,रिंकू सोनी पिता मुकेश सोनी उम्र 25 साल निवासी गाताखेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई ।
मामला खितौला थाना क्षेत्र का है ,पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक मुकेश सोनी पिता संतोपी लाल सोनी उम्र 50 साल निवासी गाताखेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी निवासी अपने पुत्र रिंकू सोनी पिता मुकेश सोनी उम्र 25 साल निवासी गाताखेड़ा निवासी के साथ जबलपुर की ओर से लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने घाट सिमरिया यात्री प्रतीक्षालय के सामने एनएच 30 पर टक्कर मारते हुए फ़रार हो गया।
घटना आज शाम 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और हादसे में पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र के शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शरू कर दी है।