इस ख़बर को शेयर करें:
बिहार में महानंदा, कोसी बागमती, गंडक और कमला बलान सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। मोतीहारी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी के कुछ और इलाकों में पानी भर गया है। 16 ज़िलों के 90 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं।
मुख्ममंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य युत्द्धस्तर पर किये जाने के निर्देश दिए हैं। 9 बाढ़ प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ़ की 113 टीमें तैनात हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार बिहार में बाढ़ की स्थिति पर नेपाल से बातचीत कर रही है।