इस ख़बर को शेयर करें:
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाने का नजारा आज जुदा था, क्योंकि यह थाना अपने सहकर्मी के लिए मायके में बदल गया और यहां गोद भराई की रस्म भी हुई. पुलिस कर्मियों ने जमकर उत्सव मनाया. प्रेग्नेंट थी. घर जाना था, नहीं जा पाई. यात्रा करने में सक्षम नहीं थी. ऐसे में थाना मायका और थाने में तैनात पुलिसकर्मी ही मायके पक्ष के लोग बन गए. थाने में जमकर डांस हुआ. पूरे थाने को सजा दिया गया.
महिला थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर करिश्मा राजावत ग्वालियर की रहने वाली हैं और गर्भवती हैं. वे यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं और चाइल्ड लीव पर जाना चाहती थी, लेकिन नहीं जा पाईं. इस मौके को थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने उत्सव में बदल दिया.
थाने को विशेष रूप से सजाया गया, फूलों और गुब्बारों से की गई सजावट ने थाने का स्वरूप ही बदल दिया. गोद भराई की रस्म के मौके पर पूरे स्टाफ ने खुशियां मनाई और गोदभराई की रस्म अदा की गई. स्टॉफ के सहयोगी ही करिष्मा के नाते रिश्तेदार बन गए. यह थाना सब इंस्पेक्टर करिश्मा के लिए मायका बन गया था और उनकी मां की भूमिका निभाई अंजना रघुवंशी ने, गोद भराई की रस्म में आरक्षक प्रदीप शर्मा ने भाई का रोल अदा किया.