इस ख़बर को शेयर करें:
अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करना चाहते हैं और लम्बे समय से तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के तहत 918 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी.
तैयारी के लिए बुक यहाँ देखें
Rajasthan Public Service Commission recruitment of Assistant Professor Book
आरपीएससी की इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर Apply Online लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट sso पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटिजन ऐप (G2C) के रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
इस तारीख से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे : 09-11-2020
ये है आखिरी तारीख: 08-12-2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख – 08-12-2020
ये है ऐज लिमिट
आवेदन को 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता :
इन असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी का एग्जाम पास होना चाहिए. इसके अलावा हिन्दी (देवनागरी में) में काम करने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति की समझ होनी चाहिए.
सब्जेट वाइज इतनी हैं पोस्टें
बॉटनी 33
कैमेस्ट्री 40
मैथ्स 34
फिजिक्स 35
जूलॉजी 30
एबीएसटी 82
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 127
ईएएफएम 56
चित्रकारी करना 01
भूविज्ञान 08
कानून 08
ड्राइंग और पेंटिंग 10
अर्थशास्त्र 47
भूगोल 48
अंग्रेजी 55
हिन्दी 66
संस्कृत 39
उर्दू 05
इतिहास 50
समाजशास्त्र 42
संगीत (स्वर) 03
दर्शन 02
राजनीति विज्ञान 57
लोक प्रशासन 06
ये है एप्लीकेशन फीस
जनरल कैंडिडेट्स /आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ी जाति, अन्य पिछड़ी जाति (दूसरे राज्यों के) के कैंडिडेट्स के लिए 350 रुपये. राजस्थान के बैकवर्ड क्लास और ओबीसी के लिए 250 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.